काशीपुर, जुलाई 7 -- काशीपुर संवाददाता। आईटीआई पुलिस ने गुंडा एक्ट में जिला बदर घोषित एक व्यक्ति को कच्ची शराब बेचते गिरफ्तार किया है। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने को एसएसपी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में आईटीआई पुलिस ने डेढ़ महीने पहले 6 माह के लिए गुंडा एक्ट में जिलाबदर किए गए ग्राम छोटी बरखेड़ी हाल निवासी मंगल बाजार परमजीत पुत्र कश्मीर सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी कच्ची शराब बेच रहा था। पुलिस टीम में एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल जीवन पांडे, रमेश बंग्याल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...