कुशीनगर, नवम्बर 20 -- पडरौना। जिले के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के चिरगोड़ा निवासी एक व्यक्ति को जिला मजिस्ट्रेट ने छह माह के लिए जनपद से निष्कासित कर दिया है। इस व्यक्ति पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जटहां बाजार थाना क्षेत्र के चिरगोड़ा निवासी अलहम पुत्र नूर मुहम्मद पर उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उसे गुंडा घोषित करते हुए छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। उसे आदेश दिया गया है कि इस अवधि में जनपद की सीमा के बाहर जहां भी रात्रि विश्राम करेगा, उसकी सूचना सम्बन्धित थानाध्यक्ष को देगा। इस न्यायालय की अनुमति के बिना जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा, लेकिन उस व्यक्ति को किसी विशिष्ट न्यायिक आदेश के अनुपालन से संबधित जनपद के किसी न्यायालय में उपस्थित होना आवश्यक हो तो ...