बरेली, सितम्बर 8 -- अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने यूपी गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत विभिन्न थानों में पंजीकृत तीन अभियुक्तों को जिला बदर किया है। इन तीनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पूर्णिमा सिंह ने बताया कि फरीदपुर के बक्सरिया गांव निवासी सत्यम गौड़, क्योलड़िया के परसरामपुर निवासी धर्मपाल और फतेजगंज पूर्वी के कादरगंज निवासी अखिलेख कुमार को तीन महीने की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। इन तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनके अतिरिक्त भुता थाना क्षेत्र निवासी श्रीराम के पुत्र अरविंद्र, क्योलड़िया थाना क्षेत्र निवासी झब्बूलाल के बेटे जसवंत, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सद्दीक के बेटे लईक और राम भरोसे के बेटे जसवीर को मुचलका पाबंद कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सम्बन्धित थानाध्यक्षों को...