रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर। गुंडा एक्ट के एक और आरोपी को पुलिस ने जिला बदर किया है। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन/नजूल) ने हरजीत सिंह उर्फ भाऊ निवासी वार्ड जगतपुरा आवास विकास के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आठ अक्तूबर को उसे जिले की सीमा से बाहर निष्कासित करने का आदेश पारित किया था। गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने हरजीत को बंधपत्र भरवाकर जनपद सीमा से बाहर भेज दिया। आदेश के अनुसार, जिला बदर व्यक्ति अब ऊधमसिंह नगर जिले में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...