गया, मई 5 -- अपराध और गुंडागर्दी के बल पर धन-संपत्ति जमा करने वाले शातिर बदमाश पुलिस के निशाने पर हैं। शेरघाटी के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने अनुमंडल के तमाम थानेदारों को ऐसे अपराधियों की पहचान करने का टास्क दिया है, जिन्होंने अपराध के जरिए धन इकट्ठा किया है। कानून तोड़कर दौलत इकट्ठा करने वाले ऐसे अपराधियों की सम्पत्ति जब्त होगी। सोमवार को थानेदारों की क्राइम मीटिंग के दौरान एएसपी ने यह जिम्मेवारी तमाम थानेदारों को सौंपी है। उन्होंने कहा कि बीएनएसएस की धारा 107 के तहत अपराधियों की सम्पत्ति जब्त करने का प्रावधान स्पष्ट है। इसे व्यावहारिक रूप दिया जाना जरूरी है। एएसपी ने बताया कि शेरघाटी पुलिस अनुमंडल के दो थानों क्रमश:शेरघाटी और गुरुआ से अब तक एक-एक अपराधी की सम्पत्ति जब्ती का प्रस्ताव आया है। शेष थानेदारों को भी प्राथमिकता के आधार...