प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- प्रतापगढ़। जिला मजिस्ट्रेट शिवसहाय अवस्थी ने अंतू थाना क्षेत्र के बैजलपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर अनिल सिंह को गुंडाएक्ट में छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया है। उसके खिलाफ अंतू पुलिस ने गुंडाएक्ट की कार्रवाई की थी। पुलिस ने आरोप लगाया कि उसका आसपास के क्षेत्र में आतंक व्याप्त है। कोई उसके खिलाफ बोलने या साक्ष्य देने का साहस नहीं करता। मामले की सुनवाई के बाद आरोप साबित होने पर जिला मजिस्ट्रेट ने जिलाबदर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...