पिथौरागढ़, जुलाई 7 -- धारचूला। कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए गुंजी पहुंचे पहले दल के यात्रियों की स्वास्थ्य जांच हुई। सोमवार को आईटीबीपी की डॉ. रिशु रंजन के नेतृत्व में सभी यात्रियों की बारी-बारी से जांच हुई। इस दौरान सभी यात्री स्वस्थ्य मिले। रात में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। रात्रि विश्राम के बाद आज यात्रियों का दल नाभीढांग के लिए रवाना होगा। यहां भी यात्री एक रात बीताएंगे। ताकि यात्री अपने आप को उच्च हिमालयी क्षेत्र के मौसम के अनुरूप ढाल सकें। चिकित्सकों की टीम में डॉ. शुभम मोहन पुरिया, डॉ. अंकित, जिला अस्पताल के यशपाल मेहरा, स्वाति, मंजू कार्की, सरोज कुमारी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...