पिथौरागढ़, अप्रैल 11 -- पिथौरागढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गुंजी के मनीला में सरकार की शिवधाम निर्माण के साथ पर्यटन विकास की योजना के लिए राजस्व विभाग की भूमि देने की योजना से ग्रामीण नाराज हैं। उन्होंने इसे अपना गौचर बताकर कहा है कि सरकार वहां रहकर देश की सीमा की सुरक्षा में अपना सदियों से योगदान दे रहे लोगों के हक पर डाका डालने का काम किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुंजी के ग्रामीणों ने वहां पर्यटन विभाग के विकास काम की योजनाओं के लिए भूमि लेने का तल्ख अंदाज में शांति विरोध किया। सीएम को एक पत्र भेजकर गुंजी के भूमिहीनों व ग्रामीणों को भूमि आंवटित करने की मांग की है। गुंजी के प्रशासक सुरेश गुंज्याल ने बताया कि ग्रामीणों ने इस मामले में बैठक कर सरकार से वह भूमि उन्हें आवंटित करने की मांग की है। कहा कि मनीला की जिस भूमि में गांव का गौचर ...