चक्रधरपुर, दिसम्बर 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता आर्दश नव युवक संघ गुंजा द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामाड एवं पूर्व मुखिया सुशीला सामाड, प्रखंड महासचिव बासुदेव मुखी एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से उद्घाटन मैच खेलने वाली खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला कर परिचय प्राप्त कर तथा विजय सिंह सामाड द्वारा फुटबॉल को कीक मार कर किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अनीश एफसी बनाम राधे एफसी के बीच खेला गया। राधे एफसी ने अनीश एफसी को 1-0 से गोल कर जीत दर्ज किया। मौके पर विजय सिंह सामाड ने कहा कि उद्घाटन मैच खेलनेवाली टीमों को बधाई दी और कहा कि ग्रामीण ईलाकों में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। मौके पर देव लाल महतो,सुखराम लोहरा,मंगल सिंह बो...