बिहारशरीफ, मई 13 -- खेलो इंडिया: गुंजन और अर्लिन एवी ने तलवारबाजी में जीता गोल्ड एनसीओई औरंगाबाद की गुंजन ने एपी वर्ग में 15-5 से हराकर जीता स्वर्ण पुरुष सेबर में तमिलनाडु के आर्लिन ने लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता फोटो: खेल 01: राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को खेलो इंडिया गेम्स में फेंसिंग मैच का एक रोमांचक पल। खेल02: स्वर्ण पदक जितने के बाद फेंसर गूंजन अपने कोच शंकर के साथ। राजगीर, निज संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता में मंगलवार को महिला और पुरुष वर्ग के मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। इसमें चंडीगढ़ की गुंजन और तमिलनाडु के आर्लिन एवी ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम कमाया। महिला एपी व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में चंडीगढ़ की गुंजन ने हरियाणा की पलक को 15-5 से हराकर स्वर्ण अपने नाम किया। सेमीफाइनल में उन...