सुल्तानपुर, जुलाई 2 -- सुलतानपुर। अमेठी के गुंगवाछ मौजा के राजापुर में तीन साल पूर्व चार लोगों की सनसनीखेज हत्या के मामले में एडीजे निशा सिंह की कोर्ट में अभियोजन पक्ष का साक्ष्य जारी है। अधिवक्ता अरविन्द सिंह राजा ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर अमन ने हाजिर हुए जिनसे जिरह जिरह की गई। चार लोगों की सनसनीखेज हत्या के चर्चित मुकदमे में प्रधान आशा तिवारी, प्रधानपति रामशंकर तिवारी, उनके पुत्र नितिन तिवारी, बृजेश यादव, रामदुलारे यादव, अखिलेश और अभिषेक आरोपी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...