नई दिल्ली, फरवरी 17 -- आपने बचपन में दादी-नानी को गेहूं धोने के बाद घर की खुली छत पर तेज धूप में फैलाते हुए जरूर देखा होगा। यह गेहूं सुखाने का एक पुराना तरीका था, जिसे कुछ साल पहले तक लोग फॉलो भी किया करते थे। लेकिन आज धुले हुए गेहूं को सुखाने के लिए ना तो तेज धूप की जरूरत रह गई है और ना ही घंटों का इंतजार करने की। आप बड़ी आसानी से धुले हुए गेहूं को कुछ ही समय में सुखाकर चक्की में पिसवा या स्टोर करके रख सकते हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर गेहूं सुखाने का यह किचन हैक काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल हैक को फॉलो करने वाले लोग गेहूं को सुखाने के लिए उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल रहे हैं। जिससे कपड़ों के बाद गेहूं की सफाई करने वाला सबसे मुश्किल काम भी अब बिना किसी झंझट के आसानी से हो रहा है। बता दें, इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @altu.faltu नाम के हैंडल ...