प्रयागराज, नवम्बर 3 -- अरैल स्थित प्लांट में गीले कूड़े से बन रही बायो सीबीजी (बायो-कंप्रेस्ड बायोगैस) का वितरण शुरू हो गया। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सोमवार को प्लांट का उद्घाटन करने के साथ हरी झंडी दिखाकर गैस ले जाने वाले वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि कचरे से ईंधन बनने का शहर के पर्यावरण को लाभ होगा। महापौर ने कहा कि प्रयागराज स्थित बायो सीबीजी प्लांट प्रदेश का पहला और देश का दूसरा है। पहला प्लांट देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में संचालित हो रहा है। इस प्लांट में कचरे से गैस बनाना आत्मनिर्भता की ओर बढ़ते कदम का प्रतीक है। समारोह में नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने कहा कि कचरे को अलग करना ही इस परियोजना की सफलता की रीढ़ है। इस काम में पार्षद और नागरिकों की भूमिका अहम है। शहरवासियों के प्रयास से ही प्लांट पूरी क्ष...