प्रयागराज, जुलाई 16 -- लाल रणविजय सिंह प्रयागराज। नैनी के अरैल में निर्मित प्रदेश का पहला बायो सीएनजी प्लांट एक टन सीएनजी नहीं बना पाया। प्लांट में सीएनजी बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में गीला कूड़ा नहीं मिल रहा है। ट्रिपल पी मॉडल पर बनाए गए प्लांट के संचालक लगभग दो महीने से प्रतिदिन 200 मीट्रिक टन कूड़ा मांग रहे हैं। नगर निगम एक टन कूड़ा भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। शहर से 200 मीट्रिक टन कूड़ा लेने के लिए नगर निगम दो महीने से सिर्फ कोशिश कर रहा है। गीला कूड़ा के लिए होटल रेस्तरा, अस्पताल, नर्सिंग होम, बहुमंजिला इमारतों का रखरखाव करने वाली सोसाटियों को नोटिस भेजा, लेकिन जरूरत का गीला कूड़ा नहीं मिला। नगर निगम प्लांट को गीला कूड़ा देने के लिए घर-घर कूड़ा कलेक्शन बढ़ाने नई रणनीति अपनाई है। अब नगर निगम 100 मीट्रिक टन गीले कूड़ा से प्लांट चल...