उरई, नवम्बर 9 -- उरई। गीले कचरे को निस्तारित करने के लिए नगर पालिका ने एक और पहल की है। शहर में पांच प्रमुख वार्डों में अपशिष्ट कम्पोस्टर रखवाए गए हैं। बड़ी क्षमता के कम्पोस्टर से गीले कचरे को निस्तारित करने का यह एक मात्र ट्रायल है। आने वाले दिनों में यह सफल होता है तो हर वार्ड में इसे लागू कर कम से कम दो दो कम्पोस्टर लगाए जाएंगे। इससे कूड़ा निस्तारण की आने वाली दिक्कतों को दूर कर गंदगी की समस्या का हल किया जा सके। ढाई लाख से अधिक आबादी के उरई में 34 वार्ड आते हैं। इससे रोज बड़ी मात्रा में औसतन 80 टन सूखा व गीला कचरा निकलता है। जबकि नगर पालिका के पास रामकुंड स्थित इकलौता कूड़ा निस्तारण को एमआरएफ सेंटर है। क्षमता कम होने से पर्याप्त सूखा कचरा निस्तारित नहीं हो पाता है। पिछले कुछ दिनों से तो स्थिति और खराब है। इससे निपटने के लिए सफाई विभाग ने ...