रामगढ़, जून 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा जवाहरनगर की रहने वाली सुनैना कुजूर मंगलवार को करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना उस समय घटी जब वह अपने आंगन में गीले कपड़े सुखाने गई थीं। जैसे ही उन्होंने कपड़े तार पर डाले, उन्हें जोरदार करंट का झटका लगा और वे बेहोश होकर गिर पड़ीं। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। उस वक्त सुनैना नंगे पांव थीं, जिससे करंट का असर पूरे शरीर में फैल गया। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बारिश के मौसम में करंट लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे कपड़े सुखाने के लिए तार की बजाय प्लास्टिक या नायलॉन की रस्सी का इस्तेमाल करें, जिसमे...