गंगापार, फरवरी 29 -- एक दिनी बारिश में खेतों की मिट्टी नरम और गीली हो गई।जिसका असर आलू की खोदाई पर भी पड़ा है। आलू की खोदाई लगभग बाधित है। फूलपुर क्षेत्र में दो दिन पहले लगभग एक घंटे की बारिश हुई थी। जिससे मिट्टी नम और गीली हो गई है।इसका असर आलू की खोदाई पर भी पड़ा है।अभी तक तो कच्ची आलू की खोदाई किसान कर रहे थे।इधर बीच किसान आलू की खोदाई करना चाह रहे थे पर बारिश ने मिट्टी को नम और गिला कर दिया जिससे आलू की खोदाई नहीं हो पा रही है।आलू के साथ गीली मिट्टी भी उखड़ रही है,किसानों ने आलू की खोदाई रोक दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...