रिषिकेष, नवम्बर 17 -- नगर क्षेत्र में गीले-सूखे कूड़े को अलग-अलग कर नगर निगम के कूड़ा कलेक्शन वाहन को देने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। निगम ने शुरुआती चरण में दस वार्डों में इस अभियान को शुरू किया है, जिसमें प्रत्येक वार्ड की गलियों को शामिल किया गया है। इसके तहत नागरिकों को गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा नगर निगम के कर्मचारी लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके दिखा रहे हैं। कूड़ा अलग-अलग नहीं देने पर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने की चेतावनी भी दी जा रही है। नगर निगम के वार्ड नंबर एक चंद्रेश्वरनगर से शुरू हुआ अभियान अब आठ वार्डों को पार कर चुका है, जिसमें निगम की टीम को अच्छा रिस्पांस भी मिला है। अगले वर्ष 31 जनवरी तक निगम के 40 वार्डों से गीला-सूखा कूड़ा शत-प्रतिशत अलग-अलग मिलन...