गाजीपुर, फरवरी 19 -- गाजीपुर (जमानियां)। नगर कस्बा स्थित मोहल्ला कानूनगो के जमीयतुल मोमिनात मदरसा में महफिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुफ्ती दानिश ने बताया कि चुगली, ताना मारने के गुनाह से बहुत कम लोग ही बच पाते हैं। कुछ लोग इस अंदाज में ये गुनाह करते हैं जैसे उन्हें इसमें बुराई दिखती। उन्होंने कहा अल्लाह ने कुरान में फरमाया है। बड़ी खराबी है उस शख्स के लिए जो ताना मारकर अपनी बातें करता है और किसी की पीठ के पीछे उसकी बुराई करता है। हो। मुफ्ती दानिश ने बताया कि अल्लाह ने यह भी फरमाया है कि गीबत करना अपने मरे हुए भाई के गोश्त खाने जैसा गुनाह है।हाफिज जुबेर आलम ने बताया कि गीबत एक ऐसा गुनाह है जो आप के नमाज और रोजा की नेकी को भी खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि आप हर दिन पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं। लेकिन हर दिनकिसी का गीबत करते है...