आरा, नवम्बर 26 -- कोईलवर, एक संवाददाता। गीधा महादलित टोले के सामुदायिक भवन में बुधवार को अलका सिलाई सह पढ़ाई केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अभिनव पांडेय ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दलित समाज की बच्चियां, महिलाएं व स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान अभिनव पांडेय ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से वंचित समुदाय की बच्चियों और महिलाओं को सिलाई के साथ-साथ बुनियादी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने संस्था की जरूरतों को समझते हुए आश्वासन दिया कि केंद्र में टेबल-कुर्सी एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि अलका सिलाई केंद्र आने वाले समय में जिले भर में उन परिवारों के लिए मिशाल बनेगा, जिन्हें अब तक ऐसे संसाधनों से वंचित रखा गया था। हमारी कोशिश रहेगी कि इस ...