रामपुर, जून 24 -- रामपुर। पल्लव काव्य मंच की ओर से डॉ के सी पाठक की जन्मशताब्दी के अवसर पर माया देवी न्यास में गीत कवि शिव कुमार चंदन मुक्तक और गीत संग्रह संगम काव्य लहरी के लोकार्पण के साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।आयोजन में विभिन्न शहरों से आए साहित्यकारों और कवियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। कवि सोमदत्त व्यास ने हम गंगाजल के नहीं, नहीं हम यमुना जल के हैं,हम उन आंसुओं के हैं, जो मां की आंखों से छलके हैं,हम कलम के रखवाले आज़ाद परिंदे हैं,हम तब भी जिंदा थे, हम अब भी जिंदा हैं रचना प्रसतुत की। युवा कवि राजवीर सिंह राज ने कहा ,गर्म रखते हो तुम मिज़ाज अपना,प्यार से हम गुफ्तगू करते। अतुल कुमार शर्मा ने कहा ,बदल लें तौर तरीके बस अपने ,तो पत्थर पर लिखे को मिटाता कौन है। ,डॉ सतीश शर्मा सुधांशु ने म...