लखनऊ, जनवरी 22 -- लखनऊ, संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिनहट के वार्षिकोत्सव में गुरुवार को छात्राओं ने अपनी कला, संगीत और नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर पार्षद अरुण कुमार राय ने कहा कि शिक्षा ही नारी सशक्तिकरण का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वैशाली सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय, पूर्व पार्षद स्नेहलता राय, गुलाब जायसवाल, सुनील सिंह, सरला गुप्ता समेत बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...