अररिया, जनवरी 15 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिला स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार की देर शाम हाई स्कूल अररिया के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में नवोदित कलाकारों के साथ-साथ नामचीन गायकों ने अपनी गायिकी से महफिल में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम में सुर, लय ताल का गजब संगम देखने को मिला। सारेगामा फेम जय झा ने अपनी सुमधुर गायिकी से सबको झूमा दिया। सुफी, भोजपुरी व अंत में फिल्मी गाने के जरिये उन्होंने युवाओं को थिरकने के लिए विवश कर दिया। वहीं अमर आनंद व प्रिया राज ने सदाबहार गीतों के जरिये एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। सजना मेरे सजना... क्या मौसम आया है जैसे दर्जनों गीत गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इसके बाद बारी आई स्वीप आइकन पल्लवी जोशी की। पल्लवी ने ने प्रेम की भिक्षा मांगे भिखारन, लाज हमारी रखियो साजन, गरज के बरस जाला उ बदरा क...