मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्वविद्यालय इतिहास विभाग में पीजी सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों द्वारा पीजी सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों के सम्मान में सोमवार को फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. रेणु कुमारी ने कहा कि समय बदल गया है, तकनीक आ गई है, लेकिन विदाई की भावनाएं, अपनापन और साथ बिताए गए पलों की अहमियत आज भी उतनी ही गहरी है। इसके बाद सीनियर छात्रों ने बताया कि पहले विदाई का अर्थ लंबे समय तक बिछड़ जाना होता था, लेकिन आज मोबाइल, सोशल मीडिया और डिजिटल तकनीक के कारण दूरी केवल भौतिक रह गई है। कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। गीत, नृत्य, हास्य कार्यक्रम एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों से विभाग का पूरा...