सीतामढ़ी, नवम्बर 24 -- सीतामढ़ी। पुनौरा धाम जानकी मंदिर व नगर के रजत द्वार जानकी मंदिर में विवाह पंचमी महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। भगवान राम व सीता माता का विवाह मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को हुआ था। जिसे विवाह पंचमी के रूप में मनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। इस अवसर पर उक्त दोनों जानकी मंदिरों में सोमवार की संध्या को मटकोर पूजन किया गया। पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि मंदिर के महंत कौशल किशोर दास ने पूरे विधि विधान के साथ मटकोर पूजन मंदिर परिसर में किया गया है। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ महिलाएं गीत भी गायी। मटकोर की रस्म अदा की गयी है। इधर, मटकोर पूजन के दौरान श्रद्धालु झूमते गाते नजर आए। स्थानीय लोगों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। मंगलवार को मंगल गायन के साथ रात्रि में विवाहोत्सव मनाया जायेगा।मटकोर पूजन क...