लखनऊ, जुलाई 21 -- विकास दृष्टि संस्था की ओर से रविवार को प्रतिष्ठित कलाकारों को सम्मानित किया गया। राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में हुए सम्मान समारोह में प्रख्यात तबला वादक पंडित शीतला प्रसाद शुक्ल एवं लोक साहित्य की अमिट साधिका प्रभावती शुक्ला को याद किया गया। समारोह में वरिष्ठ पखावज वादक पंडित राज खुशी राम, उस्ताद गुलशन भारती और किरण वैश्य को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सम्मानित किया। संस्था की ओर से पंडित राज खुशी राम को श्री शीतला प्रसाद स्मृति भारत-भास्कर सम्मान, उस्ताद गुलशन भारती को श्री शीतला प्रभा स्मृति नूर-ए- हिन्द सम्मान एवं किरण वैश्व को द्रोणाचार्य सम्मान दिया गया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तीनों ही कलाकारो की प्रशंसा करते हुए संगीत, साहित्य को अटूट परम्परा बतायी। इसके साथ ही समारोह में कमल किशोर भावुक, विनोद मिश्रा एडवोके...