अररिया, नवम्बर 4 -- गायक अमर आनंद, पल्लवी जोशी व अन्य गायक लोगों को कर रहे प्रेरित आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, कल्याण व जीविका की ओर से चलायी जा रही स्वीप गतिविधियां अररिया, संवाददाता बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत अररिया जिले में आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग एवं जीविका द्वारा लगातार विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करना है। अमर आनंद, पल्लवी जोशी जैसे गायकों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यहां बता दें कि अररिया जिले में 11 नवंबर को मतदान निर्धारित है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली बच्चों, जीविका दीदियों और ...