गंगापार, नवम्बर 5 -- पकरी सेवार बाजार स्थित जेपी पैलेस में गीत संगीत बहार के कार्यक्रम में दूसरे दिन विभिन्न इंटर कॉलेजों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने मंच पर गीत संगीत व नृत्य पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर खानपुर गांव स्थित एसबीएसएन पब्लिक स्कूल की छात्राएं पीहू व परी ने अपने भाव नृत्य से सभी दर्शकों को आकृष्ट कर लिया। उधर राम प्रताप इंटर कालेज सिरसा से कक्षा बारहवीं की छात्रा संजीवनी शर्मा ने सत्यम शिवम सुन्दरम गीत प्रस्तुत कर कालेज का नाम रोशन किया। उधर सीके पब्लिक स्कूल पकरी सेवार की बालिकों ने सरस्वती बंदना में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। सिरसा से पहुंचे भजन गायक अभिषेक दुबे व दशरथपुर गांव से पहुंचे ओम शंकर यादव ने एक के बाद एक कई भजन प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। दो दिवसीय समापन कार्यक्रम के मुख्...