प्रयागराज, नवम्बर 29 -- भारतीय हस्तशिल्प, लोक एवं जनजातीय नृत्य के साथ पारंपरिक व्यंजनों के उत्सव को समर्पित दस दिवसीय 32वें राष्ट्रीय शिल्प मेला का शुभारंभ एक दिसंबर को एनसीजेडसीसी में होगा। इस अवसर पर लोग खरीदारी के विविध व्यंजनों का स्वाद लेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आंनद भी उठाएंगे। कार्यक्रम में पहली बार छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाएगा। इसमें किसी भी विधा के कलाकार सुबह 11 से दोपहर दो बजे के बीच अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। शनिवार को केंद्र की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्र निदेशक सुदेश शर्मा ने बताया कि 10 दिसंबर तक चलने वाले मेले में 20 राज्यों के शिल्पकारों के 156 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें 129 स्टॉल शिल्प उत्पाद के रहेंगे। कार्यक्रम के तहत एक दिसंबर को दोपहर दो बजे कलाकारों की शोभ...