हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- हाजीपुर। हि.टी. शहर के नगर परिषद सामुदायिक भवन में सोमवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में गीत-संगीत के रंगारंग कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज हुआ। इस दौरान जिले के युवाओं के लोक नृत्य, समूह लोकगीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला आदि विधाओं पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। मनमोहक प्रस्तुति ने श्रोताओं को मन को मोह लिया। खूब तालियां बटोरी। डीएम और विधायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्धाटन। प्रारंभ में वैशाली की डीएम वर्षा सिंह, लालगंज के विधायक संजय सिंह और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर उप विकास आयुक्त वैशाली ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल से जिला प...