प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। 'साहित्य और सिनेमा' को केंद्र बिंदु में रखकर आयोजित 'इमेजिन 2025' का उद्घाटन बाल भारती स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ज़फर बख्त तथा प्रबंधन समिति की सचिव शुबी बख़्त ने गुरुवार को दीप जलाकर किया। 'इमेजिन 2025' में 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद, कविता पाठ, गीत एवं नृत्य पर आधारित प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन 'अर्ज किया है' में बाल भारती स्कूल को पहला, एमवी कॉन्वेंट को दूसरा और पतंजलि ऋषिकुल को तीसरा स्थान मिला। समूह गायन में बाल भारती को पहला, एमवी कॉन्वेंट को दूसरा तथा आरएस ग्लोबल स्कूल को तीसरा स्थान मिला। फैंसी ड्रेस में टैगोर पब्लिक स्कूल को पहला, बाल भारती को दूसरा स्थान मिला। खेल प्रतियोगिताओं में टेबल टेनिस में लड़कों के वर्ग में ...