बोकारो, जनवरी 1 -- गुरूवार को बोकारो में नव वर्ष की धूम रही। सिटी पार्क, वनभोज स्थल, गरगा डैम सहित शहर के अन्य पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे। नव वर्ष के पहले दिन सिटी पार्क व जैविक उद्यान लोगो की पहली पसंद रही। पार्क सहित वनभोज स्थल में शैलानियों की काफी भीड़ रही, जिस वजह से इन स्थानों पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। वहीं सतनपुर पहाड़ी, गरगा डैम, बरवा घाट, गवई बराज आद प्राकृतिक स्थालो पर भी भारी संख्या में शैलानी पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे। सतनपुर पहाड़ी पर पहुंचे बच्चे व युवाओं ने पहाड़ी शिखर पर पहुंचकर ट्रैकिंग का भी आनंद लिया। बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी से पहाड़ी पर पहुंचे नवल कपूर ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर लोगो को पिकनिक के लिए अच्छे स्थान का चयन करना चाहिए, जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बेहतर हो, सतनपुर पहाड़ी उनमें से एक है। सुबह से शाम तक डीजे...