रांची, नवम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जनजाति गौरव दिवस आयोजन समिति 15 नवंबर को मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में होने वाले समारोह की तैयारियों में जुट गई है। इस आयोजन में विभिन्न जनजाति समाज की परंपरा के मुताबिक गीत-नृत्य की प्रस्तुति होगी, साथ ही कई नृत्य मंडलियों द्वारा विशेष प्रदर्शन किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों के कटआउट लगाए जाएंगे और मनोहारी साज-सज्जा की जाएगी। तैयारी बैठक में सौंपी गई जिम्मेदारियां समारोह की तैयारियों को लेकर समिति की शनिवार को बरियातू रोड स्थित आरोग्य भवन परिसर में बैठक हुई। बताया गया कि समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि होंगे। समिति से संबद्ध लोगों को अलग-अलग काम को समय पर पूरा कराने की जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं। बैठक में समिति के संयोजक जगलाल पहान, बबलू मुंडा, अशोक मुंडा, मुकेश मुं...