धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद कर्ण गोष्ठी महिला समूह धनबाद की महिलाओं ने बलियापुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में सावनोत्सव मनाया गया। हरी साड़ियां, हरी चूड़ियां और सावन का शृंगार कर महिलाओं ने उत्सव में भाग लिया। गीत-नाद, नृत्य एवं रोचक खेलों का महिलाओं ने आनंद उठाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। सुहागिनों को सिंदूर, बिंदी देकर शुभकामना दी गईं। कार्यक्रम में ममता दास, ज्योति वर्मा, दीपिका कर्ण, कल्पना वर्मा, दिव्या, मनीषा निधि, सुब्रता चौधरी, मिनाक्षी, रमिता दास, ऊषा दत्त, वन्दना दास, स्नेहा सुमन, स्वेता सुमन, शम्मी कर्ण, सुषमा कर्ण, तनुजा कर्ण, कंचन वर्मा, रेखा कर्ण, रचना, ज्योति आदि शामिल हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...