सीवान, नवम्बर 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि पहले चरण के मतदान की तिथि काफी करीब आ चुकी है, लोगों को बढ़-चढ़कर उनके मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी के तहत केद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान शहर के ललित बस स्टैंड में पंजीकृत दल अभिनंदन जादूगर एके सरकार ने अपने जादू के माध्यम से जनता को प्रेरित किया। कार्यक्रमों के बारे में नोडल पदाधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि इन कार्यक्रमों का आयोजन पिछले 30 अक्टूबर 25 से लगातार किया जा रहा था। हमारा प्रयास मतदाताओं को प्रेरित करना था ताकि 6 नवंबर को प्रथम चरण में मत प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सीवान के विभान स्था...