देवघर, अक्टूबर 4 -- देवघर। पिछले दिनों महालया के अवसर पर राजनारायण बोस बांग्ला लाइब्रेरी देवघर में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नृत्यांगना मिठू दास गुप्ता द्वारा निर्देशित देवी दुर्गा दुर्गतिनाशिनी नृत्य नाटिका के कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान नृत्य नाटिका के 23 कलाकार, गीत चित्रण बाजलो तोमार आलोर बेणु के पांच, गायक चंदन चटर्जी, तबला वादक हरि शंकर बर्मन, गिटार वादक अमर मुखर्जी एवं लाइब्रेरी के सचिव पार्थो मुखर्जी को विवेकानंद शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के सौजन्य से सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि सह वेक्सो इंडिया के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष नेपाल के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राम वरण यादव एवं तत्कालीन केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ. प्रदीप कुमार सि...