वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी, हिटी। सुबह से रात तक लोगों की सेहत सुधारने में जुटे रहने वाले डॉक्टर कभी-कभार समय मिलने पर 'अपनों के साथ कुछ पल मौज-मस्ती में बिताकर खुद के तनाव को हल्का करते हैं। सीखने से लेकर इलाज करने की विशेषज्ञता हासिल करने के पीछे इनकी कठिन तपस्या होती है। यह सफर यहां खत्म नहीं हो जाता। चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार हो रहे बदलावों से खुद को अपडेट रखने की जद्दोजहद भी होती रहती है। कुल मिलाकर इनका जीवन समाज को स्वस्थ रखने में बीत जाता है। एक सामान्य व्यक्ति की तरह इनकी भी इच्छा होती होगी कि सभी दूसरी चिंताएं छोड़कर खुद के लिए एक यादगार पल को जिंदगी का हिस्सा बना लें। इस मर्म को समझकर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने डॉक्टरों को ऐसा ही एक पल देने का प्रयास किया है। गीत-संगीत के माहौल में चिकित्सक कुछ हल्के-फुल्के पल बिताएं...