हजारीबाग, अक्टूबर 13 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। शहर के सांस्कृतिक विकास केंद्र संगीत महाविद्यालय में साहित्य और सिनेमा जगत की तीन महान विभूतियों मुंशी प्रेमचंद, किशोर कुमार और जगजीत सिंह को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मुख्य अतिथि केंद्राधीक्षक अशोक सिन्हा ने कहा कि साहित्य और संगीत के क्षेत्र में इन तीनों विभूतियों का योगदान अमिट है। महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद को श्रद्धांजलि देते हुए महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या निशु राज ने कहा कि प्रेमचंद का काल भारतीय इतिहास में एक विशेष अध्याय है। उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ अपनी लेखनी से स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। वे सफल लेखक, संपादक और संवेदनशील रचनाकार थे। नेहा कुमारी ने कहा कि किशोर कुमार केवल गायक नहीं, बल्कि अभिनय जगत के भी अद्वितीय सितारे थे। जगजीत सिंह को याद करते हुए प्र...