गुड़गांव, मई 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कुछ हरियाणवीं गीतों में अपराध को बढ़ावा देने का मामला सामने आने के बाद विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने हरियाणवीं कलाकारों को चेतावनी दी है। भविष्य में यदि गीतों में गैंगस्टर, हिंसा, हथियार संस्कृति को बढ़ावा देने का मामला सामने आता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को भौंडसी में एसटीएफ के महानिरीक्षक सिमरदीप सिंह ने हरियाणवीं कलाकारों के साथ बैठक की। इसमें गायक और गीतकार अमित सैनी रोहतकिया, मुकेश बाजी, नरेंद्र भगाना, पीएस पॉलिस्त, कोमल, अंजलि, अंकित मुरथलिया, मोहित माजरिया, अमनराज गिल, आदित्य भगाना, मीना जाजी और डी नवीन मौजूद रहे। महानिरीक्षक ने कहा कि अपराध को बढ़ावा देने वाले कुछ गीतों को ऑनलाइन हटाया जा चुका है। इसमें गैंगस्टर का महिमामंडन, ड्रग्स का प्रयोग और कानून का विरोध दिखाया गय...