मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में मंगलवार को होली मिलन का आयोजन किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। मौके पर सभी ने डंफ, झाल, ढोलक आदि के साथ बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में रंग खेले, गोरिया करी के शृंगार जैसे पारंपरिक होली गीत गाये। पारंपरिक पकवान पुआ, दही बड़ा, कचौड़ी, पकौड़े आदि का आनंद लिया। प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने सभी को सौहार्दपूर्ण होली मनाने की सलाह दी और रंगमयी होली की बधाइयां दीं। इस अवसर पर सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह, डॉ. वंदना, डॉ. अंजलि चंद्र, डॉ. हेमा, डॉ. रामेश्वर रॉय, डॉ. अनु, डॉ. अंकिता, डॉ. अभय, डॉ. मीनू, डॉ. दिव्या, डॉ. शिप्रा, डॉ. राकेश, डॉ. रागिनी, डॉ. मिंटू, डॉ. पूजा, डॉ. मंजुल श्री सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...