मेरठ, अप्रैल 14 -- गोवा में आयोजित नारी फर्स्ट 2025 का आयोजन हुआ। इसमें मेरठ की गीतिका ऋषि ने भाग लेकर दमखम दिखाया। टॉप फाइव फाइनलिस्ट में पहुंची और 'मिस गो-गेटर का खिताब अपने नाम किया। नारी फर्स्ट 2025 प्रतियोगिता में महिलाओं के आत्मबल, आत्मविश्वास और बहुआयामी प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। देशभर से आईं प्रतिभागियों में से शिक्षिका गीतिका ऋषि ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। गीतिका ऋषि ने कहा कि मंच पर शिबानी कश्यप संग नृत्य करना उनके लिए एक और यादगार पल बना। अभिनेता डिनो मोरया से सैश पाना इस उपलब्धि को और भी खास बना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...