जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जलालपुर, हिसं। कुटीर संस्थान का 89वां संस्थापना दिवस एवं श्री गीता जयंती समारोह सोमवार को मुक्तांगन कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में मनाया गया। मुख्य वक्ता वैदिक सचिन शर्मा रुद्रांश वाराणसी ने कहा कि सभी उपनिषदों का सार गीता है। गीता धर्म का आचरण करना सिखाती है। यह संस्थान संस्थापक के तपोबल से सभी धर्म का संगम स्थल है। अध्यक्षता कर रहे हरिद्वार के अंजनी नंदन दास महाराज ने कहा कि धैर्य एवं उत्साह का सृजन हम सभी को गीता से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति के ऋषियों ने किसी भी अनुसंधान में अपना नाम रखना उचित नहीं समझा। आज सभी जीव सुख चाहते है, किन्तु मिलता दुख है। इसका प्रमुख कारण स्वयं का कर्म है। जीवन में प्रवृत्ति का होना आवश्यक है। निवृत्ति अपने आप समाप्त हो जाती है। संस्थान के व्यवस्थापक डॉ.अजयेंद्र कुमार द...