संभल, जुलाई 14 -- सीता रोड के श्री गीता सत्संग भवन में रविवार को भगवान शिव के सामूहिक ररूरुद्र भिषेक का आयोजन किया गया। जिसे वेदोमंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ कराया गया। श्री गीता सत्संग भवन में आचार्य देव नारायण व अन्य विद्वान आचार्यो के द्वाराी भगवान शिव का सामूहिक रूद्राभिषेक कराया गया। जिसमें काफी संख्या में दंपत्ि ने भाग लिया। रूद्राभिषेक के समय वेदोमंत्रोच्चार से परिसर पूरी तरह से शिवमय दिखाई दे रहा था। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सोनू, समीर,संजय अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, रामकिशन रस्तोगी, श्याम अरोरा, पंकज गुप्ता,मुकेश अग्रवाल, आरव अग्रवाल, राधा अग्रवाल, वैष्णवी गुप्ता, अयांश गुप्ता,रिशी अरोरा, अभिषेक अग्रवाल, झलक वार्ष्णेय आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...