गाज़ियाबाद, मई 15 -- गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित गीता संजय मेमोरियल स्कूल में गुरुवार को छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों से अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार अपना करियर चुनने पर जोर दिया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल अलका सिंघल ने बताया कि स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार सही क्षेत्र में करियर चुनने में सहायता प्रदान करना था। कार्यक्रम में डॉक्टर सुशील कुमार, संतोष कुमार एवं वंशिका जैसे विशेषज्ञ ने प्रत्येक विद्यार्थियों को करियर को लेकर मार्गदर्शित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार ही करियर तय करना चाहिए। जीवन में किसी प्रकार से भ्रमित नहीं होना चाहिए। जिम्मेदार नागरिक बनकर देश के विकास में सहायक बनना चाह...