गाज़ियाबाद, अप्रैल 30 -- गाजियाबाद। गीता संजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को अलंकरण समारोह मनाया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। अलंकरण समारोह का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक अंकुर जिंदल एवं प्रधानाचार्य अलका सिंघल ने किया। समारोह के दौरान स्कूल हेड गर्ल, हेड बॉय, स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन, हाउस कैप्टन एवं वाइस हाउस कैप्टन का चयन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी चयनित विद्यार्थियों को स्कूल में अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंप उन्हें शपथ भी दिलाई गई। सभी ने एक स्वर में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की शपथ ली। अलंकरण समारोह में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...