फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शनिवार को आध्यात्मिक वातावरण में शुभारंभ हुआ। जिसमें विधायक पंडित मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवद गीता विश्व का शाश्वत और सार्वकालिक ज्ञान का ग्रंथ है, जिसके उपदेश जीवन प्रबंधन, नेतृत्व, आत्मबोध और कर्तव्यपरायणता के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। शनिवार को तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा ने सर्वप्रथम सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई श्रीमद्भगवद गीता पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में गीता के 18 अध्यायों का सार, महाभारत के प्रमुख प्रसंग और आधुनिक जीवन में गीता के संदेश की प्रासंगिकता को सुंदर ढंग से प्र...