गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर। राधाष्टमी 31 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसको लेकर गीता वाटिका में 29 अगस्त शुक्रवार से दो सितंबर तक धार्मिक कार्यक्रम आस्था के साथ किए जाएंगे। हनुमानप्रसाद पोद्दार स्मारक समिति की ओर से किए जा रहे आयोजन में पहले दिन 29 अगस्त को ललिता प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। 30 अगस्त को पद-रत्नाकर पाठ-गायन किया जाएगा। 31 को राधाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनेगा। एक सितंबर को दधिकर्दमोत्सव (दधिकांदो) का आयोजन आस्था के साथ होगा। दो अगस्त को हनुमान प्रसाद पोद्दार भाईजी का अर्चन-वंदन किया जाएगा। हनुमानप्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के मंत्री उमेंश कुमार सिंहानियां ने बताया कि राधाष्टमी समारोह को लेकर आयोजन की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...