कानपुर, अक्टूबर 27 -- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में रविवार को आयोजित श्रीमद्भगवद्गीता गोष्ठी एवं संवाद में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता हर काल में समाजोपयोगी ग्रंथ है। लाइफ मैनेजमेंट है। इसमें जीवन के आधार और सार समेत जीवनोपयोगी ज्ञान उपलब्ध है। यह भ्रांति है कि यह केवल संन्यासियों या रिटायर्ड लोगों के लिए है। यह बात पूरी तरह गलत है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मणि प्रसाद मिश्र ने कहा कि गीता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश में संस्थाएं काम कर रही हैं।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने कहा कि उनके संस्थान में शिक्षक और विद्यार्थी प्रेरित होकर गीता अध्ययन कर रहे हैं। श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास के अध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल ने जानकारी दी कि 23 नवम्बर को राज्य राजधानी लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क मे...