फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद। जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिताओं में राजकीय माध्यमिक विद्यालय डीग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। छात्रों ने छह प्रतियोगिताओं में से चार में स्थान प्राप्त किया है। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन तिकोना पार्क के विद्यालय में किया गया। स्कूल के आठवीं कक्षा के पंकज ने भाषण में प्रथम स्थान, सातवीं कक्षा की रुचिका ने श्लोकोच्चारण में प्रथम स्थान, सातवीं कक्षा की सुमन ने निबंध लेखन में प्रथम स्थान, प्रश्नोत्तरी में आठवीं कक्षा की ताशू, हंसिका और रेखा ने तृतीय स्थान तथा संवाद में छठी कक्षा की अंशजा और पूर्णिमा ने चतुर्थ (सांत्वना) स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। ब्लॉक समिति के चेयरमैन चंद्रपाल सिंह, डीग के सरपंच ज्...