सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- नामदेव पब्लिक स्कूल में आयोजित गीता महोत्सव के चौथे दिवस का कार्यक्रम भक्ति योग, प्रेम, श्रद्धा और मानवीय मूल्य विषय पर केंद्रित रहा। शुरुआत छात्रों द्वारा गीता के मंगलाचरण श्लोकों के साथ हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। कल्पना और अवनी अग्रवाल ने गीता के श्लोकों का सस्वर पाठ करते हुए भक्ति योग के महत्व को बताया कि भक्ति योग केवल भगवान के प्रति प्रेम नहीं, बल्कि मनुष्य के प्रति करुणा, सहयोग, सेवा और मानवीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है। संचालन एवं मार्गदर्शन रेखा शर्मा, प्रियंका गुप्ता तथा आकांक्षा पांचाल ने किया। गीता महोत्सव का प्रत्येक दिवस छात्रों में आध्यात्मिकता व नैतिक मूल्यों का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...